Toyota Innova Crysta को दो नए वैरिएंट जीएक्स (-) पेट्रोल मैन्युअल 7-सीटर व जीएक्स (-) पेट्रोल मैन्युअल 8-सीटर के विकल्प में उपलब्ध करा दिया गया है, इनकी कीमत क्रमशः 16.89 लाख रुपये व 16.94 लाख रुपये रखी गयी है। इस नये वैरिएंट को 2.7 पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने जीएक्स वैरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.
#ToyotaInnova #InnovaCrysta #Innova